भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है।
इस पहल को सार्थकता प्रदान करने की दिशा में कार्यालय रक्षा लेखा महानियंत्रक, दिल्ली छावनी परिसर में माननीय महानियंत्रक महोदया, अपर नियंत्रक महोदया/महोदय एवं अन्य भारतीय रक्षा लेखा सेवा अधिकारियों के साथ-साथ अन्य अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा दिनांक: 05.07.2024 से 08.7.2024 को पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस दौरान कार्यालय के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में पौधे लगाए गए।